‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’

‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’

 

  • हाल ही में भूटान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो’ से सम्मानित करने की घोषणा की है।
  • ‘द ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन किंग’ (ड्रुक ग्यालपो) भूटान सरकार का सर्वोच्च सम्मान है, जिसके माध्यम से भूटान द्वारा साम्राज्य और आम लोगों की सेवा में किए गए कार्यों को रेखांकित किया जाता है।
  • गौरतलब है कि इससे पहले भी कई देशों में प्रधानमंत्री को उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है.
  • प्रधान मंत्री को ‘आर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सऊद’ (2016 – सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान), ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ (2016 – अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान), ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड (2016) प्राप्त हुआ (2019 – रूस) । अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) और अमेरिकी सरकार द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ (2020) आदि।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री को सियोल पीस प्राइज (2018), चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड (2018), ‘फर्स्ट फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड’ (2019), ‘ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड’ (2021)से भी नवाजा जा चुका है।

 
yojna-ias-daily-current-affairs-20-December-2021

No Comments

Post A Comment