iDEX व DISC 6

iDEX व DISC 6

 

  • हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने नई दिल्ली में DefConnect 2.0 के दौरान इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) प्राइम और 6वां डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज (DISC 6) लॉन्च किया।
  • रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप, बड़ी कंपनियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को एक साथ लाने के लिए DEFCONNECT 2.0 एक दिवसीय कार्यक्रम है।

iDEX नवाचार:

  • iDEX, वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया, एक पारिस्थितिकी तंत्र है जो भारतीय सेना को तकनीकी रूप से उन्नत समाधान प्रदान करने और आधुनिकीकरण करने के लिए नए नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को शामिल करके रक्षा और एयरोस्पेस में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देगा।

मुख्य उद्देश्य:

  • स्वदेशीकरण: नई, स्वदेशी और नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी का तेजी से विकास।
  • नवप्रवर्तन: सह-निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उन्नत स्टार्टअप संस्कृति का निर्माण करना।
  • यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), स्टार्टअप, व्यक्तिगत नवप्रवर्तनकर्ताओं, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों और शिक्षाविदों को अनुसंधान और विकास के लिए अनुदान प्रदान करता है।
  • ‘iDEX Prime’ का लक्ष्य रक्षा क्षेत्र में लगातार बढ़ते स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को वित्तपोषित करना है।
  • iDEX को “रक्षा नवाचार संगठन” द्वारा वित्तपोषित और प्रबंधित किया जाता है।
  • iDEX पोर्टल को व्यापक प्रचार और बेहतर दृश्य क्षेत्र प्रदान करने और iDEX गतिविधियों के बेहतर सूचना प्रबंधन के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों से अधिक कुशल तरीके से निपटने के लिए लॉन्च किया गया है।

रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ):

  • डीआईओ कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत गठित एक गैर-लाभकारी संगठन है।
  • इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।
  • यह iDEX को उच्च स्तरीय नीति मार्गदर्शन प्रदान करता है।

क्या है डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज?

  • इसका उद्देश्य राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में प्रोटोटाइप/वाणिज्यिक उत्पादों के निर्माण के लिए स्टार्टअप्स/एमएसएमई/इनोवेटर्स का समर्थन करना है।
  • पहला डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज (DISC) 4 अगस्त, 2018 को बैंगलोर में लॉन्च किया गया था।
  • इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया था।
  • अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) हमारे देश में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने और एक उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है।
  • स्टार्टअप, भारतीय कंपनियां और व्यक्तिगत नवप्रवर्तक (अनुसंधान और शैक्षणिक संस्थानों सहित) कार्यक्रम के तहत भाग ले सकते हैं।
  • DISC 6 में पहली बार सात नवगठित रक्षा कंपनियों, भारतीय तटरक्षक बल और गृह मंत्रालय के अधीन संगठनों की भागीदारी देखी गई।

yojna ias daily current affairs 25 April 2022 Hindi

No Comments

Post A Comment