नीति आयोग

नीति आयोग

नीति आयोग

संदर्भ- हाल ही में नीति आयोग ने बीवी आर सुब्रह्मण्यम को नया मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया। सुब्रह्मण्यम, परमेश्वर लायर की जगह लेंगे। जो दो साल की अवधि के लिए विश्व बैंक की कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त होंगे।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इण्डिया (नीति आयोग) 

  • नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा गठित एक संस्थान है, जिसे योजना आयोग के स्थान पर गठित किया गया है। 
  • योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को केंद्रीय मंत्रीमण्डल के प्रस्ताव के द्वारा किया गया था और 13 अगस्त 2014 को इसे समाप्त कर दिया गया था। जबकि नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया गया।
  •  इसका पदेन अध्यक्ष राष्ट्र का प्रधानमंत्री होता है।
  • भारत में  योजना आयोग के लिए कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं था किंतु नीति आयोग, भारत सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है तथा उसे निर्देशात्मक व नीतिगत दिशा प्रदान करता है।
  • केंद्र व राज्य सरकारों को उसकी नीतियों के संदर्भ में तकनीकि सलाह प्रदान करता है।

नीति आयोग के उद्देश्य 

  • समाज के उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जो आर्थिक प्रगति की योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुए हैं।
  • राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों, चिकित्सकों व अन्य भागीदारों के साथ ज्ञान, नवाचार व उद्यमशील प्रणाली के लिए उद्यम करना।
  • नवीन कार्यक्रमों के प्रौद्योगिकी निर्माण व क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित करना।
  • राज्यों की सक्रिय भागीदारी के लिए, राष्ट्रीय विकास प्राथमिकता व रणनीतियों की साझा दृष्टि उपलब्ध कराएगा।
  • नीति आयोग ग्राम स्तर पर नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तंत्र विकसित कराएगा और इसे उत्तरोत्तर उच्च स्तर पर पहुँचाएगा। 

नीति आयोग की विशेषताएं

  • नीति आयोग स्वयं को आवश्यक ज्ञान व कौशल के साथ एक अत्याधुनिक संसाधन केंद्र के रूप में विकसित करता है।
  • नीति आयोग, विकास निगरानी व मूल्यांकन संगठन(DMEO), अटल इनोवेशन मिशन(AEM), राष्ट्रीय श्रम अर्थशास्त्र अनुसंधान व विकास संस्थान(NILERD) द्वारा समर्थित है।
  • नीति आयोग की गतिविधियों को चार प्रमुख सेल में विभाजत किया गया है- नीति व कार्यक्रम की रूपरेखा, सहकारी संघवाद, जाँचना व परखना, थिंक टैंक, नॉलेज व इनोवेशन हब।
  • इसका प्रशासन ऊर्ध्वाधर श्रेणी का है और इसका उद्देश्य प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के साथ साथ प्रक्रियाओं को डिजिटाइज करने के लिए एक सुचारु व तनावमुक्त वातावरण सुनिशअचित करना है। 
  • नीति आयोग बॉटम अप अप्रोच पर कार्य करता है। जबकि योजना आयोग टॉप डाउन अप्रोच पर कार्य करता था। 

  बॉटम अप अप्रोच और टॉप डाउन अप्रोच

  बॉटम अप अप्रोच  टॉप डाउन अप्रोच
बॉटम-अप प्रशासन सभी कर्मचारियों, उनके विचारों और व्यवसाय की उनकी धारणाओं को शामिल करने के इर्द-गिर्द घूमता है ताकि सबसे अधिक जानकारीपूर्ण निर्णय लिए जा सकें। यह प्रशासन के ऊपरी स्तर तक के अधिकारियों द्वारा संचालित होता है।
यह प्रबंधन को अपने उपयुक्त लक्ष्यों को निर्धारित करने में मदद करती है। यह प्रबंधन को उच्च पदाधिकारियों के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करता है।
यह गणतंत्र प्रणाली पर आधारित है। यह निरंकुश प्रशासन की एक तकनीक है।

नीति आयोग की पहल

  • लाइफ( Lifestyle for Environment)- 2021 के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UNFCCC COP26) में, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक जलवायु कार्यवाही के लिए व्यक्तिगत व्यवहार मिशन LiFE की घोषणा की। मिशन का उद्देश्य नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में सरल कार्य करने के लिए प्रेरित करना है जो दुनिया भर में अपनाए जाने पर जलवायु परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
  • शून्य अभियान- शून्य अभियान का उद्देश्य राइड हेलिंग और डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) की तैनाती में तेजी लाकर भारत में वायु गुणवत्ता में सुधार करना है। 

Yojna IAS Daily current affairs Hindi med 22nd Feb

  • ई- अमृत – ई-अमृत का इरादा ईवी पर जागरूकता बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लाभों पर उपभोक्ताओं को संवेदनशील बनाने की सरकार की पहल का पूरक है। 

स्रोत

No Comments

Post A Comment