यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities)

यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities)

 

  • जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर को यूनेस्‍को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UNESCO Creative Cities) में शामिल किया गया है|
  • इस लिस्‍ट में दुनिया भर के 49 शहर शामिल हैं, इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं|
  • श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को की सूची में रखा गया है|
  • श्रीनगर को शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत यूनेस्को की लिस्ट में रखा गया है, इससे श्रीनगर की सदियों पुरानी शिल्प और जम्मू-कश्मीर की विरासत को बड़ी पहचान मिली है|
  • यह जम्मू और कश्मीर के लिए एक प्रमुख मान्यता है, नेटवर्क में लोक कला, मीडिया, फिल्म, साहित्य, डिजाइन, पाक कला और मीडिया कला शामिल हैं|
  • श्रीनगर इस वर्ष प्रतिष्ठित मान्यता हेतु प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के एक और शहर में से एक था| इसके नामांकन के लिए डोजियर पहले साल 2019 में और फिर साल 2021 में दाखिल किया गया था|

Download yojna ias daily current affairs 9 November 2021

No Comments

Post A Comment