‘विश्व सांख्यिकी दिवस’

‘विश्व सांख्यिकी दिवस’

 

  • प्रत्येक वर्ष 20 अक्टूबर को ‘विश्व सांख्यिकी दिवस’ (World Statistics Day) मनाया जाता है|
  • विश्व सांख्यिकी दिवस एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है|
  • इस साल 2021 की थीम End Hunger, Achieve Food Security and Improved Nutrition and Promote Sustainable Agriculture चुनी गई है|
  • इस दिन स्थायी राष्ट्रीय सांख्यिकीय क्षमता का मौलिक महत्व है| विश्व सांख्यिकी दिवस हर पांच साल में संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के तहत आयोजित किया जाता है|
  • वैश्विक अभियान संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक मामलों के विभाग (UNSD) के सांख्यिकी प्रभाग द्वारा समन्वित है| सांख्यिकी दिवस सभी दिलचस्प संख्याओं और डेटा के बारे में है जो उद्योगों और संगठनों से आता है|

विश्व सांख्यिकी दिवस का महत्व

  • विश्व सांख्यिकी दिवस समाज की बेहतरी में योगदान करने के लिए ज्यादा मात्रा में डेटा एकत्र करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने की प्रक्रिया का जश्न मनाता है|
  • सांख्यिकीय प्रबंधन पर सहयोग करने एवं आंकड़े एकत्र करने की प्रक्रिया के लिए अधिक प्रयास समर्पित करने हेतु देश इस दिन एक साथ आते हैं|

भारत में सांख्यिकी दिवस

  • सांख्यिकी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 29 जून को मनाया जाता है|
  • यह महत्त्वपूर्ण प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस के आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में मनाया जाता है|
  • यह दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है| सांख्यिकी दिवस देशभर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, राज्य सरकार, भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, विश्वविद्यालय/विभाग आदि में सम्मेलन, वाद-विवाद, क्विज कार्यक्रम, निबंधन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मनाया जाता है|

विश्व सांख्यिकी दिवस का इतिहास

  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा द्वारा वर्ष 2010 में समाज में सांख्यिकी के महत्व को देखते हुए 20 अक्टूबर को विश्व सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई|
  • पहला विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर 2010 को मनाया गया था| विदित हो विश्व के 100 से अधिक देशों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सांख्यिकीय दिवसों का आयोजन पहले से ही होता आ रहा है|
No Comments

Post A Comment