01 Oct 2021 स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 और अमृत 2.0
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (01 अक्टूबर) स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 0 और अमृत 2.0 का शुभारंभ करेंगे|
- इसकी शुरुआज आज (01 अक्टूबर) नई दिल्ली स्थित डॉक्टर अंबेडेकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में की जाएगी|
- स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2030 के तय सतत विकास लक्ष्यों को पाने की तरफ आगे बढ़ा जाएगा|
- ये योजना मुख्य तौर पर ट्रिपल आर से जुड़ी है, इसमें रिड्यूज, रीयूज और रीसाइकिल शामिल है|
- वैज्ञानिक आधार पर कचरे का समाधान कर इस लक्ष्य को पाने में सफलता हासिल हो सकती है.
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण
- स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में अगले पांच वर्षों के भीतर शहरों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाएगा|
- इससे महानगरों और शहरों के बाहर कूड़े के पहाड़ बनने की नौबत नहीं आएगी|
अमृत के दूसरे चरण
- इसी तरह अमृत के दूसरे चरण में सभी शहरों के हर घर को नल से जोड़ा जाएगा|
- इसके अतिरिक्त सीवेज के पानी को साफ कर दोबारा उपयोग करने लायक बनाया जाएगा|
- इस मिशन के तहत करीब 4700 लोकल बॉडीज को स्वच्छ पानी की आपूर्ति की भी शुरुआत हो जाएगी|
No Comments