28 Oct 2021 महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप: चरण- II
- हाल ही में सरकार ने ‘संकल्प’ (स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रमोशन) प्रोग्राम के तहत ‘महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है।
संकल्प
- ‘संकल्प’ प्रोग्राम जनवरी 2018 में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया विश्व बैंक का एक ऋण सहायता कार्यक्रम है।
- ‘संकल्प’ प्रोग्राम देश भर में कुशल जनशक्ति की आपूर्ति और मांग के बीच असंतुलन को कम करने हेतु ज़िला कौशल समितियों (DSCs) से संबद्ध है, ताकि युवाओं को काम करने और आय अर्जित करने के पर्याप्त अवसर प्रदान किये जा सकें।
महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप:
- यह दो वर्षीय फेलोशिप कार्यक्रम है, जो ज़मीनी स्तर पर कौशल विकास को बढ़ाने में योगदान देकर युवाओं के लिये अवसर पैदा करता है।
महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप चरण- I (पायलट):
- इसे वर्ष 2019 में ‘भारतीय प्रबंध संस्थान, बंगलूरू’ के साथ अकादमिक भागीदार के रूप में लॉन्च किया गया और इसमें कुल 69 फेलो शामिल हैं, जो वर्तमान में 6 राज्यों के 69 ज़िलों में तैनात हैं।
महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप चरण- II (राष्ट्रीय रोल आउट):
- इसे अक्तूबर 2021 में 661 फेलोज़ के साथ लॉन्च किया गया, जिन्हें देश के सभी ज़िलों में तैनात किया जाएगा। साथ ही इसमें 8 अन्य IIMs को शामिल किया गया है, जिससे इस कार्यक्रम में कुल 9 IIMs हो गए हैं।
- यह विश्वसनीय योजना बनाने, रोज़गार तथा आर्थिक उत्पादन बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका को बढ़ावा देने में बाधाओं की पहचान करने हेतु ज़िला स्तर पर अकादमिक भागीदार आईआईएम के माध्यम से कक्षा सत्रों को व्यापक स्तर पर ज़मीनी सर्वेक्षण के साथ संयोजित करने का प्रयास करता है।
- स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकसित करने पर ध्यान देना ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहन देता है और एक उद्योग-प्रासंगिक कौशल आधार का निर्माण ‘आत्मनिर्भर भारत’ का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में मददगार होगा।
पात्रता:
- फेलोशिप हेतु 21-30 वर्ष आयु-समूह के युवाओं का चयन किया जाएगा, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसे भारत का नागरिक होना चाहिये।
- फील्डवर्क की स्थिति में आधिकारिक भाषा में प्रवीणता अनिवार्य होगी।
कौशल विकास के लिये अन्य योजनाएँ:
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)।
- रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग
- नेशनल कॅरियर सर्विस प्रोजेक्ट
- स्किल मैनेजमेंट एंड एक्रीडेशन ऑफ ट्रेनिंग सेंटर्स (SMART)
- स्किल्स स्ट्रेंथेनिंग फॉर इंडस्ट्रियल वैल्यू एन्हांसमेंट (स्ट्राइव)
- प्रधानमंत्री युवा योजना (युवा उद्यमिता विकास अभियान)
- कौशल आचार्य पुरस्कार।
- स्कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंड स्किल्स (श्रेयस)
- आत्मनिर्भर कुशल कर्मचारी नियोक्ता मानचित्रण (असीम)।
No Comments